Bharat Bandh Rajasthan News: भारत बंद को लेकर आज राजस्थान में पूरा असर देखने को मिला। आज सुबह 9बजे तक तो राजस्थान की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। जैसे ही आक्रोश रैली निकाली गई तो सड़कों पर लोगों का हुजुम उमड़ गया।
राजधानी जयपुर से लेकर कोटा, बूंदी, बारां, अजमेर,झालावाड़, जोधपुर सहित सभी जिलों में भारत बंद का व्यापक असर नजर आया। भरतपुर, करौली और जयपुर में जहां नेटबंदी के साथ सख्त निगरानी कर भारी पुलिस बल तैनात रहा तो वहीं टोंक जिले में भी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों तक की छुट्टी की गई थी।
~SM.208~