अजा व जजा आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध अनुसूचित जाति व जनजाति से सम्बद्ध संगठनों के भारत बंद के आह्वान का भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में व्यापक असर नजर आया। बंद के दौरान भीलवाड़ा व शाहपुरा नगर परिषद व जहाजपुर नगर पालिका क्षेत्र के कोचिंग संस्थान, लाइब्रेरी, हॉस्टल, स्कूल, आंगनबाड़ी एवं कॉलेजों में अवकाश रहा। दोनों जिले में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है।