IANS Exclusive: Pawan Khera ने Bharat Bandh पर कहा, ‘शांतिपूर्ण प्रदर्शन से ही आजादी मिली है’

2024-08-21 7

देशभर में भारत बंद पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने आईएएनएस से कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन से ही हमें आजादी मिली है और जब लोग किसी बात से सहमत नहीं है तो ये उनका लोकतांत्रिक अधिकार है। वहीं बीएनपी सेक्रेटरी के शेख हसीना वाले बयान पर पवन खेड़ा बोले भारत की एक स्वतंत्र विदेश नीति है उस विदेश नीति में कोई हस्तक्षेप करें ये भारत कभी बर्दाश्त नहीं करता।

#pawankhera #scstreservation #congress #sheikhhasina

Videos similaires