करंट से घायल एफआरटी कार्मिक की मौत, एसई ऑफिस में शव रख किया प्रदर्शन

2024-08-20 152

डूंगरपुर.

शहर में हॉस्पिटल मार्ग पर स्थित विद्युत निगम पॉवर स्टेशन पर 6 दिन पूर्व कार्य करने के दौरान करंट लगने से झुलसे एफआरटी ( फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीम ) कार्मिक रमेश अहारी की उदयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। जिस पर मंगलवार को परिजनों व ग्रामीण शव लेकर डूंगरपुर जिला मुख्यालय पर पहुंचे। यहां विद्युत निगम व ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के समीप िस्थत निगम के अधीक्षण अभियंता कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान 51 लाख रुपए के मुआवजे सहित अन्य मांगें रखी। बड़ी संख्या में ग्रामीणों व परिजनों ने सुबह साढ़े आठ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक मुआवजे पर सहमति नहीं बनने पर शव एंबुलेंस से निकालकर ऑफिस के मुख्य गेट के सामने ही रख दिया।

Videos similaires