पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ सी वी आनंद बोस ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के बलात्कार और हत्या से जुड़े चल रहे आंदोलन के संबंध में एक मोबाइल कंट्रोल रूम खोला है, जिसके नंबर हैं: 03322001641 और 92890 10682। यदि कोई राज्यपाल को कुछ बताना चाहता है, तो वे इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं। मोबाइल कंट्रोल रूम से पहला कॉल राज्यपाल ने मृतक डॉक्टर के पिता को दिया था। राज्यपाल ने सभी सहायता का आश्वासन दिया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।