राजीव गांधी की जयंती पर पायलट ने भारी बारिश के बीच की श्रद्धाजंलि अर्पित, VIDEO जबरदस्त हो रहा वायरल

2024-08-20 122

देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80वीं जयंती पर मंगलवार को प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट 'वीर भूमि' समाधि स्थल पहुंचे। जहां उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की। भारी बारिश के बीच श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पायलट ने अपना वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर डाला जो अब जबरदस्त वायरल हो रहा है।

Rajiv Gandhi Birth Anniversary : सचिन पायलट ने कैप्शन में लिखा कि 'आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी के समाधि स्थल ‘वीर भूमि’ पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। देश के विकास में उनका योगदान सदैव अतुलनीय रहेगा। उनका जीवन और योगदान हर पीढ़ी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करता रहेगा।' बता दें कि इस मौके पर राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहें।

Videos similaires