मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों में मंगलवार को भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट नैनीताल, चम्पावत, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून और पौड़ी जिलों के लिए जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, इन जिलों में मंगलवार को भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। लोगों को सावधानी बरतने और आवश्यक सावधानियां लेने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह का कहना है, "20 अगस्त को देहरादून, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और उधमसिंह नगर के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। राज्य के अन्य जिलों में भी भारी बारिश हो सकती है। लोगों को अगले दो दिनों तक सावधानी बरतने और सतर्क रहने की जरूरत है।"
#monsoon #uttarakhand #orangealert