हिण्डौनसिटी. रक्षाबंधन पर राज्य सरकार की ओर से रोडवेज बसों में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा कराने से सोमवार बस स्टैंड पर भीड़ भरा माहौल रहा। बसों में मुफ्त सफर करने के लिए महिलाओं को एक अदद सीट के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं बारिश में बसों के ब्रेक डाउन होने से यात्रियों को बसों के आने का इंतजार करना पड़ा। बसों लेटलतीफ संचालन से महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।