लखनऊ में भारी बारिश ने एक बार फिर से नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल दी है। त्योहार के दिन जहां लोग बाहर निकलकर खुशी मनाना चाहते थे, वहीं जलभराव की समस्या ने उनकी परेशानियों को बढ़ा दिया। शहर के प्रमुख इलाके जैसे हजरतगंज की पार्क रोड पर भारी जलभराव देखा गया, जिससे यातायात ठप हो गया और लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे और भी सतर्कता बरतने की जरूरत है।