दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शराब घोटाले के आरोप में जेल में बंद थे उनकी रिहाई के बाद वो सड़क पर उतरे और दिल्ली की जनता के बीच पदयात्रा निकाल रहे हैं। इसे लेकर बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया आरोप लगा रहे हैं कि जो धाराएं क्रिमिनल पर लगती हैं वही धाराएं उन पर लगाई गई हैं। यह बकवास है वह एक अच्छा वकील रखें उसके बाद वह विचार करें। वहीं कोलकाता रेप और हत्या मामले पर चंदौलिया ने कहा कि बहुत शर्मनाक घटना है ममता बनर्जी के राज में ऐसी घटना घटी और वो खुद पदयात्रा निकाल रही हैं। उनका पदयात्रा निकालने का क्या विषय है, सरकार उनकी है। लगातार डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं जितने लोगों के इस हड़ताल के दौरान मरीजों की मृत्यु होती है वह सारे केस 302 के तहत ममता बनर्जी पर लगा देने चाहिए।
#Delhinews #manishsisodia #liquorscam #yogendrachandolia #bjp #Kolkatarapecase #mamatabanerjee