जम्मू कश्मीर में चुनावों का ऐलान हो चुका है। घाटी के अलग अलग दलों की प्रतिक्रिया इसको लेकर सामने आ रही है। बीजेपी की जम्मू कश्मीर यूनिट के सह प्रभारी आशीष सूद ने कहा कि चुनाव की घोषणा हो चुकी है। चुनाव जल्दबाजी में नहीं होते, सब कुछ तय सीमा के भीतर होता है। भाजपा जल्द ही अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी। हमें पूरा भरोसा है कि जम्मू-कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। भाजपा लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप काम करेगी। वहीं गठबंधन में चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गठबंधन होगा या नहीं, यह केंद्रीय संसदीय समिति का फैसला है। हम अपनी सरकार बनाने के लिए नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों के आधार पर वोट मांगने निकले हैं। नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में विकास कार्य किए हैं, युवाओं के हाथों में पत्थर की जगह लैपटॉप दिए हैं। हम इसी के आधार पर वोट मांग रहे हैं। हमने विपक्ष की कमजोरियों, भ्रष्टाचार और विकास की कमी को उजागर किया है।
#jammukashmirbjp #jammukashmirnews #bjp #pmmodi #ashishsood #coinchargebjp