रक्षाबंधन के अवसर पर बिहार सरकार हर साल बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वृक्षों को राखी बांधकर उनकी रक्षा का संदेश दिया। इस मौके पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, वन पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर प्रेम कुमार ने कहा कि हर साल की भांति इस साल भी राज्य सरकार ने फैसला किया कि पेड़ों की सुरक्षा जरूरी है। उसी को लेकर बिहार में वृक्ष सुरक्षा दिवस मनाया जा रहा है। रक्षाबंधन के दिन बिहार के लोग आगे संकल्प लें और वृक्षों को सुरक्षा दें। चालू वित्तीय वर्ष में हमने 4 करोड़ वृक्ष लगाए हैं, 2 करोड़ पौधे लगाए हैं। जंगलों के अंदर, नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे, रोड के किनारे स्कूलों में और अब पहाड़ों में भी सीड बॉल के माध्यम से पहाड़ों में भी वृक्ष लगाने की बात हो रही है।
#premkumar #bihargovernment #rakshabandhan #treesplantation #biharnews