लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लोकसेवकों की भर्ती में आरक्षण खत्म हो जाएगा बयान पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि लेटरल एंट्री सबसे पहले यूपीए सरकार लेकर आई थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि मैं ये जानना चाहता हूं कि 2016-17 में जब इन लोगों ने लागू की थी वो सिफारिशें तब क्या वो सफल हुईं, क्या वो पहला राउंड जो उन्होंने लेटरल एंट्री का किया था क्या उसको वो सफल मानते हैं। दस साल से आप हो लागू आपने की वो सिफारिश थी। मैन्डेटरी नहीं है रिकमेन्डेटरी है। अब आप बताइए आपने उसमें क्या सुधार किया। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के सीएम ममता का इस्तीफा मांगने पर खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को पहले इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि पिछले 10 साल में महिलाओं के खिलाफ जो शोषण, बलात्कार के मामले बढ़े हैं उसकी जिम्मेदारी सीधे सीधे नरेंद्र मोदी जी की होनी चाहिए। चंपई सोरेन के सवाल पर उन्होंने कहा कि देखिए मुझे लगता है कि विचारधारा महत्वकांक्षा से ऊपर मानता हूं मैं उसको कुछ लोगों के लिए विचारधारा महत्वकांक्षा से नीचे होती है सबका सोचने का तरीका अपना अलग होता है। कोलकाता की घटना में जान गंवाने वाली युवती के परिजनों को लेकर कहा कि वो पीड़ित हैं,व्यथित हैं, दुखी है हम सबकी एक जिम्मेदारी है कि उनके माता पिता को इस घड़ी में ज्यादा प्रताड़ित न करें उनको न्याय की उम्मीद और आशा है कम से कम उनको न्याय मिले।
#congress #pawankhera #rahulgandhi #kolkatarapecase #cmmamatabanerjee #champaisoren