रक्षाबंधन का पर्व पूरे देश में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर महाराष्ट्र के शिर्डी के सांई बाबा मंदिर में एक भक्त ने 35 किलो की राखी सांई बाबा के चरणों में चढ़ाई। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सैमौली परिवार के प्रबोध राव ने साईं बाबा को 36 फीट लंबी और 5 फीट चौड़ी, लगभग 35 किलोग्राम वजन की एक भव्य राखी समर्पित की। इसकी जानकारी देते हुए प्रबोध राव ने बताया कि इस राखी को आर्टिस्ट दिलीप दिवाकर पात्रिकर ने 10 दिन में बनाया है। इसमें फाइबर प्लाई, मोती, जरी, बूटी आदि का काम किया गया है। इस राखी में साईं नाथ द्वारा लक्ष्मीबाई को दिए गए नौ सिक्कों की थीम को शामिल किया गया है। हरेक सिक्का श्रीमद्भागवत और रामचरितमानस की नवधा भक्ति की एक विशेषता का प्रतिनिधित्व करता है।
#Rakshabandhan #rakhi #Shirdi #saibaba #shirdisaibaba #maharashtranews