दंपती को अगवा कर उसकी निर्मम हत्या के बाद शव मेनाल के जंगल में फेंकने के सनसनीखेज मामले की गुत्थी शाहपुरा जिले की काछोला पुलिस ने रविवार को सुलझा ली। पुलिस ने वारदात में लिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। कातिल मृतक महिला का पुत्र निकला, जो मां के चार बच्चों को छोड़ दूसरा विवाह करने से खफा था।