श्री वेवर महादेव मंदिर में छप्पन भोग महोत्सव व विशेष श्रृंगार

2024-08-19 53

आमेट. चंद्रभागा नदी तट पर विराजित आराध्य भगवान वेवर महादेव मन्दिर में श्रावण के अंतिम सोमवार श्री वेवर महादेव मंदिर मण्डल एवं नवयुवक मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में छप्पन भोग का आयोजन किया गया। पंडित भंवरलाल, मोतीलाल पालीवाल, पुजारी लक्ष्मण सिंह के द्वारा भगवान भोलेनाथ का अनेकों प्रकार के अभिषेक किए। कलाकारों ने भजन-कीर्तन किए। जयकारों के साथ छप्पन भोग धराया गया। इसके बाद भक्तों में प्रसाद वितरित किया गया। सोमवार को 56 भोग के मनोरथ पर पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष भरत बागवान, उपप्रधान सज्जनसिह सोलंकी, सर्जुन सिंह चुंडावत, गंगा सिंह चुंडावत, ललित पालीवाल, राजू देवासी, देवेश बागवान, राजेन्द्र सिंह, अशोक भंडारी, सोहनलाल आदि मौजूद रहे।

Videos similaires