रक्षाबंधन पर भस्म आरती में भगवान Mahakal को सबसे पहले बांधी गई राखी

2024-08-19 43

ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में श्रावणी पूर्णिमा पर सोमवार को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि 2.30 बजे भस्म आरती में सबसे पहले भगवान महाकाल को राखी बांधी गई। इसके बाद भगवान को सवा लाख लड्डू का महाभोग लगाकर आरती की गई। भक्तों को दिनभर लड्डू महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। महाकाल मंदिर पुजारी परिवार की महिलाओं ने भगवान के लिए विशेष राखी तैयार की थी। पट खोलने के बाद पुजारियों द्वारा भगवान महाकाल का पंचामृत अभिषेक पूजन किया गया। पूजन के बाद भगवान महाकाल का सोने, चांदी के आभूषणों से विशेष श्रृंगार किया गया। इसके बाद महाकाल मंदिर पुजारी परिवार ने भगवान महाकाल को राखी बांधी और भगवान को सवा लाख लड्डू का महाभोग लगाकर आरती की गई।

#Rakshabandhan #HappyRakshaBandhan #Mahakal #Ujjain #Mahakal

Videos similaires