वाराणसी: सावन माह का आज पांचवा व आखिरी सोमवार है। 12 ज्योतिर्लिंगों में मुख्य काशी विश्वनाथ में आज श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। पूरा परिसर हर हर महादेव के उद्घोष से गूंज उठा। श्रावण पूर्णिमा पर आज काशी विश्वनाथ शंकर पार्वती गणेश रूप में सह परिवार श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे, सुबह मंगला आरती वह श्रृंगार के बाद भक्तों के लिए द्वार खोल दिया गया जिसके बाद से लगातार श्रद्धालु काशी विश्वनाथ में जलाभिषेक कर रहे हैं।
#kashivishwanath #savan #varanasi #uttarpradesh