मोती कटला में ढहा खाली पड़ा जर्जर मकान

2024-08-18 47

अजमेर. शहर में बीते दिनों हुई तेज बारिश का असर जर्जर मकानों पर नजर आ रहा है। रविवार को मोती कटला क्षेत्र में तड़के तीन-चार बजे के बीच एक मकान भरभरा कर ढह गया। गनीमत रही कि मकान खाली पड़ा होने आसपास कोई नहीं होने से कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने के बाद नगर निगम की टीम व पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से मलबा हटा कर रास्ता सुचारू करने का काम शुरू किया गया।

निगम के स्वास्थ्य अधिकारी दिलीप भंभानी ने बताया कि निगम को सुबह पांच बजे मकान गिरने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची टीम ने मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया। मकान मालिक बाहर होने से उसे सूचित किया गया है। आसपास के जर्जर मकानों को भी सुरक्षा घेरे में लिया है। शहर के अन्य जर्जर हाल मकान मालिकों को भी नोटिस दिए गए हैं।

Free Traffic Exchange