सट्टा खेलते 11 लोग गिरफ्तार, 93 हजार रुपए व 16 मोटरसाइकिलें व मोबाइल जब्त

2024-08-18 21


प्रतापगढ़. कोतवाली थाना पुलिस ने चनियाखेड़ी गांव में घोड़ी दाना पर सट्टा खेलते ११ लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान मौके से ९३ हजार रुपए, १६ बाइक, सट्टा सामग्री व मोबाइल जब्त किए है। कोतवाल तेजकरण चारण ने बताया कि कोतवाली पुलिस एवं डीएसटी टीम ने यह कार्रवाई की है। इसके तहत
टीम शनिवार रात को मुखबीर से डीएसटी टीम को सूचना मिली कि चनियाखेड़ी गांव में अयूब पुत्र सलीम खां अपने गांव के बाहर चरनोट भूमि सार्वजनिक स्थान पर बाहर के लोगों को बुलाकर घोडी दाना पर जुआ-सट्टा खिलवाता है। स्वयं भी सट्टा खेलता है। सूचना विश्वसनीय होने से पुलिस थाना टीम व डीएसटी टीम चेनियाखेडी से बसाड़ जाने वाले रोड पर पहुंचे। जहां मुखबिर के बताए हुए स्थान चेनियाखेडी से बसाड जाने वाले कच्चे रास्ते पर भैरू बावजी मन्दिर जाने वाले रोड पर स्थित चरनोट भूमि पहुंचे। जहां से ११ लोगों को पकड़ा।
यहां 93 हजार रुपए, सट्टा सामग्री घोडी दाने तथा 10 एन्ड्रोइड मोबाइल, 16 बाइक जब्त की। सभी ११ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। मौके से घोडी दाना व जुआ सट्टा खैलाने वाला हिस्ट्रीशीटर एवं हार्डकोर अपराधी अयूब खां मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।

Videos similaires