जम्मू में मीडिया से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला के अनुच्छेद 370 को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि शुरू से ही हम अनुच्छेद 370 को हटाने के पक्ष में थे और जैसे ही बहुमत मिला पीएम मोदी ने वो करके दिखाया। वो काम जो कांग्रेस पार्टी अधूरा छोड़कर चली गई थी। मुझे लगता है कि कांग्रेस को तो धन्यवाद करना चाहिए मोदी जी का कि जो काम वो न कर पाए और जो उन्हीं के नेता कह गए थे कि अस्थाई प्रावधान है उस नामुक्कमल काम को मुक्कमल करने का कार्य मोदी जी ने किया।