BJP नेता Shahnawaz Hussain ने Kolkata Case में CBI जांच पर दी प्रतिक्रिया

2024-08-18 4

कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की जघन्य वारदात की जांच सीबीआई कर रही है। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने आईएएनएस से कहा कि कोलकाता में जो घटना हुई उसको लेकर पूरे देश में गम और गुस्सा है। डॉक्टर हड़ताल पर हैं CBI जांच कर रही है जो इसमें शामिल हैं वो बचेंगे नहीं जो बचा रहे थे वो भी बचेंगे नहीं और इस पर पूरी कार्रवाई होगी। TMC के लोग हॉस्पिटल के हंगामे में भी पकड़े गए हैं। सबको मालूम है कि TMC किस तरह की हरकत कर रही है और CBI जांच कर रही है पूरे देश को पता चलेगा। कर्नाटक के MUDA स्कैम को लेकर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि MUDA स्कैम से ये साबित हो गया कि कांग्रेस जहां भी सत्ता में आएगी वो सेवा के लिए नहीं आएगी, मेवा खाने आएगी कांग्रेस के लोगों ने जिस तरह की हरकत की है सिद्धारमैया इससे बचने वाले नहीं हैं।

#shahnawazhussain #bjp #kolkatarapecase #cbienquiry #tmc #karnataka #mudascam