विधायक को बुलाया, पिता का सुरक्षा गार्ड लेकर बेटा पहुंचा

2024-08-18 236

अति विशिष्ट व्यक्ति दिखने की चाहत में विधायक पुत्र का पिता की जगह सरकारी कार्यक्रम में पहुंचना चर्चा का विषय बन गया। मामला शनिवार को भीलवाड़ा जिले रायपुर क्षेत्र के बोरियापुरा में 68वीं व्रत स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालयी वॉलीबॉल प्रतियोगिता (14 वर्ष) के उद्घाटन समारोह का है। इसमें सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया मुख्य अतिथि थे।

Videos similaires