खास है अभ्रक की राखियां: यह बंधन तो प्यार का बंधन है

2024-08-18 83

यह बंधन तो प्यार का बंधन है। रेशम की डोर से सजी राखी के इसी बंधन को मुस्लिम परिवार भी स्नेह की डोर से बांधे हुए साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम किए हुए है। इस मिसाल का साक्षी बना है भीलवाड़ा जिले का रायपुर कस्बा।