बलौदाबाजार सतनामी हिंसा मामले में Congress विधायक Devendra Yadav गिरफ्तार

2024-08-18 12

बलौदाबाजार हिंसा मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है। शनिवार रात उन्हें कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 7 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के लिए पूरे दिन तनावपूर्ण स्थिति रही। बड़ी संख्या में उनके समर्थक विरोध कर रहे थे,जिसके कारण पुलिस और समर्थकों के बीच झड़प भी हुई। बता दें की कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर बलौदाबाजार हिंसा मामले में भीड़ को उकसाने का आरोप है। पुलिस ने उनसे दो बार पूछताछ की,और फिर बलौदाबाजार पुलिस शनिवार सुबह भिलाई पहुंची। विधायक के घर के बाहर पुलिस को 11 घंटे तक इंतजार करना पड़ा, क्योंकि देवेंद्र यादव पूरे दिन घर से बाहर नहीं निकले। इस बीच पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज उनसे मिलने पहुंचे। दिनभर के घटनाक्रम के बाद आखिरकार बलौदाबाजार पुलिस ने देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

Videos similaires