CG News : डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार की पहल से अब शहीद परिवारों की समस्याओं को सुनकर तुरंत निराकरण किया जाएगा। हर महीने के दूसरे बुधवार को प्रत्येक रेंज के आईजी शहीद परिवारों की समस्याओं को सुनेंगे। डीजीपी से भी उसी दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा की जा सकेगी। छत्तीसगढ़ के 1200 से ज्यादा शहीदों के स्मारक बनाए जाएंगे। बता दें कि पत्रिका ने 17 अगस्त के अंक में शहादत को दो गज जमीन नसीब नहीं शीर्षक से प्रकाशित खबर में शहीद परिवारों की समस्याओं को उठाया था।