Dr Malik ने कहा, “सरकार से अपील, महिला सुरक्षा पर सख्त कानून बनाए”

2024-08-17 2

कोलकाता की घटना के बाद से अब लगभग सारे राजनीतिक और सामाजिक संगठन सड़कों पर हैं। इस दौरान डॉ मलिक ने कहा, पश्चिम बंगाल में जो महिला डॉक्टर के साथ हुआ है वह एक जघन्य अपराध है। इस घटना की वजह से जो बच्चियां डॉक्टर की पढ़ाई कर रही हैं उनके मन में डर पैदा हो गया है। हम सरकार से अपील करते हैं कि सरकार ऐसे सख्त कानून लेकर आए जिससे कि अपराधियों को सख्त सजा मिल सके।

#CityProtest #Protest #Kolkata #Delhi #Crime #DelhiPolice #Hospital #MedicalStudents

Videos similaires