भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) देश का सबसे बड़ा बैंक है. वहीं पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक है. केंद्र सरकार से लेकर अधिकतर राज्य सरकारें अपने विभागों के पैसे संभालने से लेकर कर्मचारियों को सैलरी देने तक के लिए इन बैंकों पर निर्भर रहती हैं. हाल में कर्नाटक में राज्य सरकार ने एक बड़ा आदेश जारी किया कि वह और उसके अलग-अलग विभाग इन दोनों बैंक में अपने सभी खाते, लेनदेन तत्काल प्रभाव से बंद कर दें.
#pnb #sbi #karnataka #Siddaramaiah #karnatakagovernment
~PR.147~HT.336~GR.121~ED.70~