Independence Day : युवाओं को प्रेरित करेगी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की छायाचित्र प्रदर्शनी

2024-08-16 149

Independence Day : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रायपुर के टाउन हॉल में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले छत्तीसगढ़ के महान क्रांतिकारियों की स्मृतियों को यहां बड़े ही आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है। सीएम साय ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की छायाचित्र प्रदर्शनी युवाओं को प्रेरित करेगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, डॉ. बसवराजू एस., जनसंपर्क आयुक्त मयंक श्रीवास्तव, अपर संचालक उमेश मिश्रा, संजीव तिवारी, आलोक देव आदि उपस्थित थे। बता दें कि जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित इस छायाचित्र प्रदर्शनी का अवलोकन 21 अगस्त तक रोजाना सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक किया जा सकता है।

Videos similaires