Kolkata की घटना पर Patna Candle March में डॉक्टरों की सुरक्षा को कड़े कानून की मांग

2024-08-16 45

कोलकाता की घटना के बाद से अब लगभग सारे राजनीतिक और सामाजिक संगठन सड़कों पर हैं। अलग अलग बैनर तले ये सारे संगठन पटना के सबसे बड़े अस्पताल PMCH से कारगीर चौक तक आ रहे हैं। कोई कैंडल मार्च निकाल रहा है तो कोई प्रतिवाद मार्च। लेकिन सबों की मांग एक ही है कि कोलकाता की घटना के दोषियों को फाँसी की सज़ा दी जाए और डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए कड़े कानून बने।

#CityProtest #Protest #Kolkata #Bihar #Crime #PatnaPolice #Hospital #MedicalStudents

Videos similaires