राजधानी जयपुर के शिप्रा पथ पुलिस थाने में पिछले दिनों पुलिसकर्मियों द्वारा एक सैनिक के साथ मारपीट किए जाने के विरोध में शुक्रवार को जैसलमेर में जिला पूर्व सैनिक संस्थान के अध्यक्ष सगत सिंह के नेतृत्व में भूतपूर्व सैनिकों ने रैली का आयोजन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई। संस्थान ने कहा कि पुलिस कर्मियों द्वारा सैनिक के साथ मारपीट निंदनीय है। सैनिक का समाज में बहुत सम्मान होता है। एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में एवं सभ्य समाज में इस तरह का व्यवहार पुलिस से करने की आशा नहीं की जाती है। कुछ पुलिस कर्मियों के आचरण के कारण सम्पूर्ण पुलिस बल की छवि प्रभावित हुई है। जो हम सबके लिए चिंतनीय विषय है। भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो, इसके लिए दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष सगत सिंह, कैप्टन अमर सिंह, कैप्टन भंवर सिंह, कैप्टन आम्बसिंह, कैप्टन ओमप्रकाश, कैप्टन भीख सिंह, कैप्टन तुलछ सिंह, कैप्टन माधो सिंह, कैप्टन चतुर सिंह, कैप्टन किशोर सिंह, कैप्टन हाकम सिंह, कैप्टन चैन सिंह, सार्जेंट लालाराम, शैतान सिंह, लालसिंह, जुगत सिंह, जीवण सिंह, तुलछ सिंह, राण सिंह, गेमर सिंह, भंवरसिंह, माधोसिंह, तन सिंह, अर्जुन सिंह, सूरजपाल सिंह, नखत सिंह मूलाना आदि उपस्थित रहे।