Watch Video: सैनिक के साथ मारपीट का विरोध, प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

2024-08-16 128

राजधानी जयपुर के शिप्रा पथ पुलिस थाने में पिछले दिनों पुलिसकर्मियों द्वारा एक सैनिक के साथ मारपीट किए जाने के विरोध में शुक्रवार को जैसलमेर में जिला पूर्व सैनिक संस्थान के अध्यक्ष सगत सिंह के नेतृत्व में भूतपूर्व सैनिकों ने रैली का आयोजन किया और मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई। संस्थान ने कहा कि पुलिस कर्मियों द्वारा सैनिक के साथ मारपीट निंदनीय है। सैनिक का समाज में बहुत सम्मान होता है। एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में एवं सभ्य समाज में इस तरह का व्यवहार पुलिस से करने की आशा नहीं की जाती है। कुछ पुलिस कर्मियों के आचरण के कारण सम्पूर्ण पुलिस बल की छवि प्रभावित हुई है। जो हम सबके लिए चिंतनीय विषय है। भविष्य में इस प्रकार की घटना न हो, इसके लिए दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष सगत सिंह, कैप्टन अमर सिंह, कैप्टन भंवर सिंह, कैप्टन आम्बसिंह, कैप्टन ओमप्रकाश, कैप्टन भीख सिंह, कैप्टन तुलछ सिंह, कैप्टन माधो सिंह, कैप्टन चतुर सिंह, कैप्टन किशोर सिंह, कैप्टन हाकम सिंह, कैप्टन चैन सिंह, सार्जेंट लालाराम, शैतान सिंह, लालसिंह, जुगत सिंह, जीवण सिंह, तुलछ सिंह, राण सिंह, गेमर सिंह, भंवरसिंह, माधोसिंह, तन सिंह, अर्जुन सिंह, सूरजपाल सिंह, नखत सिंह मूलाना आदि उपस्थित रहे।

Free Traffic Exchange

Videos similaires