शिवसेना यूबीटी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने शिवसेना नेता मिलिंद देवड़ा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से मिलिंद देवड़ा जैसे नेता हैं। उनकी पार्टी में कोई पूछ नहीं रहा है, मिलिंद देवड़ा के पिताजी पूरी जिंदगी कांग्रेस के प्रति समर्पित रहे इनको कांग्रेस ने लोकसभा केंद्र में मंत्री बनवाया और मुश्किल वक्त में कांग्रेस छोड़कर चले गए। उसके बाद मिलिंद देवड़ा भटकते रहे, हमारे शिवसेना के वहां पर उनकी दाल नहीं गली फिर अजित दादा पवार के पास भटकते रहे वहां पर दाल नहीं गली। बीजेपी के पास बैठकर वहां पर दाल नहीं गली। इसके अलावा संजय निरुपम पर निशाना साधते हुए आनंद दुबे ने कहा कि संजय निरुपम जैसे नेता चुनाव आयोग की कठपुतलियां बन गए हैं। उनके समर्थन में अगर गुणगान नहीं करेंगे तो क्या करेंगे।
#shivsenaubt #shivsena #ananddubey #milinddeora #congress #sanjaynirupam #bjp