धर्म नगरी काशी के नमो घाट पर नगर निगम द्वारा फिल्मी गाने और रील बनाने वालों पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि घाट पर भक्तिमय माहौल बनाने के लिए साउंड सिस्टम लगाया जाएगा जिसपर भक्ति धुन बजाई जाएगी। प्रशासन की ओर से घाट पर अराजक तत्वों को रोकने और पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी। यह पूरी व्यवस्था गंगा में बाढ़ के बाद लागू की जाएगी। स्थानीय निवासी पवन सिंह ने भी इस फैसले का स्वागत किया है। एडवोकेट विवेक सिंह ने कहा इससे घाट पर भक्तिमय माहौल बना रहेगा जो कि अच्छी बात है।
#Varanasi #NamoGhat #Banaras #Kashi #Ghat #UPTourism #UttarPradesh