सिंध नदी के जलस्तर में अचानक तेज बहाव में 12 लोग टापू में फंसे,सिंधिया ने चरवाहे से फोन पर बात की

2024-08-16 50

रात भर जागे रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया , जब तक एक एक बाढ़ में फंसा व्यक्ति नहीं निकला तब तक लेते रहे अपडेट, आज एक SDERF द्वारा बचाए गए चरवाहे से फोन पर की बात
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक अलग रूप सामने आया जब उन्होंने सिंध नदी के जलस्तर में अचानक वृद्धि और तेज बहाव के कारण फंसे 12 लोगों की जान बचाने के लिए तत्परता दिखाई। घटना के बाद केंद्रीय मंत्री ने तत्काल प्रशासन को बचाव कार्य के निर्देश दिए और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एक रणनीति बनाई।

12 लोग टापू में फंसे

रात को सिंध नदी के तेज बहाव में फंसने की सूचना मिलने के बाद, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने प्रशासन को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए। एसडीईआरएफ की टीम ने सक्रियता से काम शुरू किया और किनारे पर से फंसे हुए लोगों से संपर्क स्थापित किया। हालांकि, नदी के पानी का बहाव अत्यधिक तेज था, जिससे नांव के जरिए बचाव मुश्किल हो रहा था। एसडीईआरएफ की टीम ने बहाव की गति कम होने का इंतजार किया और सुबह तक स्थिति में सुधार न होने पर हेलिकॉप्टर के जरिए बचाव कार्य शुरू करने का निर्णय लिया।

~HT.95~

Videos similaires