Independence Day पर चाइनीज मांझे से घायल पक्षियों का आंकड़ा 250 पार

2024-08-16 2

स्वतंत्रता दिवस पर पतंगबाजी का शौक रखने वालों की लापरवाही इंसानों के साथ पक्षियों पर भी भारी पड़ी। चंद मिनटों की खुशी ने कई पक्षियों की जिंदगी की डोर काट दी। कुछ ऐसे पक्षी भी हैं जो अब कभी आसमान में उन्मुक्त होकर अपनी परवाज नहीं भर पाएंगे। चाइनीज़ मांझा पक्षियों के लिए काल बनकर सामने आया। बीते 15 अगस्त पर पतंगबाजी से घायल हुए पक्षियों का आंकड़ा 250 पार कर चुका है। इनमें राष्ट्रीय पक्षी मोर भी शामिल हैं। मांझे से घायल पक्षियों का अस्पतालों में पहुंचना लगातार जारी है। पुरानी दिल्ली में दिगंबर जैन लाल मंदिर में स्थित पक्षियों के धर्मार्थ चिकित्सालय के डॉ अभिषेक भंडारी ने बताया कि रोज़ 40 से 50 घायल पक्षी अस्पताल में आते हैं। जिनमें ज्यादातर चाइनीज मांझे से घायल होते है। घायल पक्षियों में कबूतर, चील, तोते और कौवा आदि शामिल हैं।

Videos similaires