छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने गौ सत्याग्रह शुरू किया है। इसमें आवारा पशुओं और गायों के झुंड को लेकर कांग्रेस के लोगों ने संदेश दिया है। कांग्रेस का कहना है कि गौठान योजना और रोका छेका बंद होने से गायें मर रही है और किसान भी परेशान हो रहें है।
#chhattisgarh #congress