Kolkata Rape Case, Uniform Civil Code के मुद्दे पर Giriraj Singh ने IANS को दी प्रतिक्रिया

2024-08-16 2

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आईएएनएस से खास बातचीत में कोलकाता रेप केस को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि ममता बनर्जी सत्ता की मदांधता में वो भूल गईं मा माटी और मानुष। आज उनकी शह पर फलने फूलने वाले गुंडों ने वहां की बेटी के साथ दरिंदगी की जो दिल्ली की निर्भया को याद दिला दिया। आज चोरी और सीनाजोरी, राम को गाली दे रही हैं। रात को डॉक्टर को पीटने के लिए गुंडों को किसने भेजा। हजारों गुंडे बिना पुलिस की जानकारी के पहुंच गए किसको बुड़बक बनाना चाहती हैं। मैं कहता हूं ये गुंडे को पकड़ना चाहती तो 1 घंटे में पकड़ लेती लेकिन इन्होंने साक्ष्य मिटाने के लिए गुंडों को भेजा। वहीं कॉमन सिविल कोड के सवाल पर गिरिराज सिंह ने कहा कि जहां कांग्रेस ने आजादी के बाद हिंदुओं ने तो अपना मैरिज एक्ट को एक कर लिया। तीन तलाक और शरिया चलता ही रहा। सेक्युलर कोड जब होगा, तभी एक देश एक कानून होगा। इसके अलावा जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर भी गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

#girirajsingh #unionminister #mamatabanerjee #kolkatarapecase #commoncivilcode #jammukashmirelection