NCPCR के Priyank Kanoongo ने की Chhattisgarh के Dantewara में स्कूली बच्चे की हत्या की निंदा

2024-08-16 1

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के चेयरमैन प्रियांक कानूनगो ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि ये जो चरम वामपंथी विचारधारा है ये बच्चों के शोषण को महिमामंडित करने वाली विचारधारा है। दंतेवाड़ा में जिस तरीके से स्कूल की यूनिफॉर्म पहने हुए एक बच्चे की हत्या इन दुष्टों ने की है वो न केवल निंदनीय है बल्कि अक्षम्य है, भर्त्सनीय है। आयोग इस दिशा में काफी गंभीर है। वो सारे लोग जो इन नक्सलियों की विचारधारा का समर्थन करते हैं वो इन बच्चों के हितचिंतक नहीं हो सकते। इस चरम वामपंथी विचारधारा का खात्मा किया जाना ही एकमात्र हल है देश से नक्सली हिंसा को खत्म करने का।

#priyankkanoongo #ncpcr #dantewara #chhattisgarh #chhattisgarhnews

Videos similaires