Patna के PMCH में डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन, OPD-Emergency ठप होने से मरीज परेशान

2024-08-16 42

बिहार के सबसे बड़े अस्पताल राजधानी पटना के PMCH में रेजिडेंट डॉक्टर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत और आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़ के विरोध में जूनियर डॉक्टरों ने ये फैसला लिया है। पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर लगातार प्रदर्शन कर अपना गुस्सा जता रहे हैं और दोषियों को जल्द फांसी की मांग कर रहे हैं। पहले इन जूनियर डॉक्टरों ने सिर्फ OPD सेवा बाधित की थी लेकिन अब इमरजेंसी सेवा भी ठप कर दी है। जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है। दूसरी तरफ NMCH में भी इमरजेंसी सेवा जबरन बंद करा दी गई है। यहां भी रेजिडेंट डॉक्टर अनिश्चिकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

#patnadoctorsprotest #biharnews #kolkatatraineedoctor #pmch #patnahospital #doctorsprotest