Chhattisgarh के युवा उद्यमी ने मोदी सरकार की योजना से लाभ लेकर Farming Startup से कमाया मुनाफा

2024-08-15 4

उद्यम भारत की दिशा में काम करते हुए छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कबीर चंद्राकर केंद्र सरकार की योजना का लाभ उठाते हुए आज सालाना करोड़ों रुपए कमा रहे हैं। कबीर चंद्राकर आज 115-120 एकड़ में अमरूद की पैदावार करते हैं, जिसमें एक एकड़ से करीब 2 से 3 लाख का मुनाफा कमाते हैं। कबीर के खेत में उगने वाले अमरूद देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी बेचे जाते हैं। कबीर ने कहा कि 2014-15 के बाद से मैंने इसे और बेहतर बनाते हुए एनएचबी से सब्सिडी लेकर 6 एकड़ से करीब 115-120 एकड़ तक ले जाने का काम किया है। हम 5 से 6 लाख रुपए सालाना प्रति एकड़ में कमा रहे हैं। कबीर ने कहा कि यह बहुत ही विजनरी स्टेप है 2047 में हम 100 साल आजादी के पूरे करेंगे तो उसकी नींव कैसे रखती है मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है इसका असर धीरे-धीरे बड़े रूप में नजर आएगा। यह मजबूत भारत बनाने की एक बड़ी पहल है।

#chhattisgarhnews #raipur #entrepreneur #kabirchandrakar #pmnarendramodi #guavafarming

Free Traffic Exchange

Videos similaires