140 करोड़ से ज्यादा नागरिक देश को ‘विकसित भारत’ बनाने में मदद कर सकते हैं :पीएम मोदी

2024-08-15 7

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से विकसित भारत 2047 का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, यह भारत का स्वर्णिम कालखंड है । 2047 में विकसित भारत हमारी प्रतीक्षा कर रहा है।पीएम मोदी ने कहा कि अगर 1947 में 40 करोड़ भारतीय आजादी दिला सकते हैं, तो 2047 तक, जब हम आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनाएंगे, 140 करोड़ से ज्यादा नागरिक देश को ‘विकसित भारत’ बनाने में मदद कर सकते हैं।

#developedindia #pmmodi #viksitbharat #redfort #narendramodi

Videos similaires