स्वर्णनगरी के ऐतिहासिक सोनार किले का नजारा बुधवार सुबह आम दिनों की तुलना में अलग ही तिरंगा यात्रा के दौरान देखने को मिला। हाथों में तिरंगा लहराते हुए सीमा सुरक्षा बल, भारतीय थल सेना एवं वायु सेना के जवान तथा बॉर्डर होमगार्ड, एनसीसी कैडेट्स सहित राजस्थान पुलिस के जवान यात्रा में शामिल हुए। बैंड की धुनों और देशभक्ति नारों से सोनार किला गुंजायमान हो गया। सुनहरी आभा वाले ऐतिहासिक दुर्ग के पीत पाषण पत्थरों के बीच तिरंगे झंडे ने देशभक्ति का अनूठा माहौल तैयार किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को जैसलमेर के सोनार किले पर हरी झंडी दिखाकर ‘हर घर तिरंगा यात्रा’ को रवाना किया। सोनार किले की अखे प्रोल गेट से हनुमान सर्किल तक निकली यात्रा में मुख्यमंत्री हाथ में तिरंगा थामे शामिल हुए और उन्होंने राष्ट्रीय एकता एवं गौरव का संदेश दिया। यात्रा के दौरान शहरवासियों ने कई स्थानों पर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हनुमान सर्किल पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। इस मौके पर विधायक छोटूसिंह भाटी ने मुख्यमंत्री को साफा पहनाकर अभिनंदन किया।