स्वतंत्रता आंदोलन में ट्रेनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. गोमो, काकोरी, यशवंतपुर, पुरानी दिल्ली सहित कई स्टेशन इसके गवाह हैं. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन से ही एक शहर से दूसरे शहर पहुंचते थे. रेलवे ने विभाजन के दौरान कत्ले आम के समय महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसे भूला नहीं जा सकता है. स्वतंत्रता संग्राम में रेलवे की भूमिका निभाई पर आइए नजर डालते हैं...