बागसेवनिया में हुई ज्वेलरी की दुकान पर लूट का CCTV फुटेज आया सामने

2024-08-14 135

भोपाल में बाग सेवनिया थाना क्षेत्र के रचना नगर में मंगलवार रात को दो बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाकर सोने-चांदी के गहने और नकदी लूट ली। वारदात के समय दुकानदार मनोज चौहान दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे।

रात करीब 10 बजे, बाइक पर सवार दो बदमाश हेलमेट पहनकर मनोज की दुकान एसएस ज्वेलर्स में घुसे। उन्होंने दुकानदार के सीने पर कट्‌टा तानते हुए धमकाया और कहा कि सभी नकदी निकाल दो। डर के मारे दुकानदार ने उनकी बात मान ली। बदमाशों ने दुकान में रखे चांदी की राखियां, सोने के जेवर और तिजोरी से नकदी लूट ली और फरार हो गए।


~HT.95~

Videos similaires