खिलाड़ी को खुद अपने प्रदर्शन को देख खेल को अलविदा कहना चाहिए: PR Sreejesh

2024-08-14 4

पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। साथ ही संन्यास को लेकर भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि मैने कमांडर सर को बोला था कि जब मेरा प्रदर्शन खराब हो तो मुझे बता देना। यह 20 साल का सफर है। ओलंपिक एक फेस्टिवल है। विश्व कप का दर्द हमेशा रहेगा। खिलाड़ी को खुद ही अपने प्रदर्शन को लेकर खेल को अलविदा कहना चाहिए। हमारी टीम मे बड़ा टैलेंट है। खेल के दौरान खिलाड़ियों ने मुझे पूरा सपोर्ट किया। हमे भारत मे कोचों की संख्या बढ़ानी है।

#Hockey #Bronze #Medal #IndianHockeyTeam #ParisOlympic #PrSreejesh