चेन्नई. चेन्नई एयरपोर्ट पर जांच अधिकारियों ने थाईलैंड के एक यात्री के पास दुर्लभ जानवर बरामद किए हैं। उस यात्री से ये जानवर लेने आए एक अन्य व्यक्ति को एयरपोर्ट के बाहर गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही दुर्लभ जानवरों की तस्करी में शामिल थे। दुर्लभ जानवरों का रेस्क्यू कर लिया गया है। दी गई जानकारी के अनुसार, चेन्नई एयरपोर्ट पर विदेशी पालतू जानवरों की तस्करी की कोशिशें नाकाम की गई। थाईलैंड से आए मोहम्मद मीरा सरधराली नामक यात्री से 22 वन्यजीव प्रजातियां जब्त की गई। इनमें एक सियामंग गिब्बन (इंडोनेशिया और मलेशिया का मूल निवासी बंदर), दो सुंडा फ्लाइंग लेमर्स, एक लाल पैर वाला कछुआ, 5 इंडो चेन बॉक्स कछुए, 9 चार आंखों वाले कछुए, 1 कील्ड बॉक्स कछुआ, 2 ग्रीन ट्री पाइथन और 1 सफेद होंठ वाला अजगर बरामद किया गया है। अधिकारियों ने बताया एयरपोर्ट के बाहर यात्री और रिसीवर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
फॉलोअप एक्शन में घर पर भी छापा
इस मामले में कार्रवाई करते हुए टीम ने एयरपोर्ट के बाहर यात्री और रिसीवर दोनों को ही गिरफ्तार करने के अलावा फॉलोअप एक्शन में सीमा शुल्क की टीम ने कोलत्तूर में एक घर की तलाशी ली और वहां से और वन्यजीव जब्त किए। टीम ने इस घर से एक भारतीय छत वाला कछुआ, ट्राइकारिनेट पहाड़ी कछुआ, काला तालाब कछुआ, सितारा कछुआ और रॉयल बॉल अजगर बरामद किया।