Special Ground Report Fatehpur Uttar Pradesh: जोधा सिंह अटैया का नाम उन शूरवीर देशभक्तों में शामिल है जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाई। उन्होंने अंग्रेजों के नाक में इस कदर दम कर रखा था कि वे उनकी जान के प्यासे बन बैठे थे। अंततः अंग्रजों ने भारत मां के वीर सपूत को धोखे से गिरफ्तार कर लिया और उन्हें उनके 51 साथियों के साथ इमली के पेड़ पर फांसी दे दी। वन इंडिया हिंदी रिपोर्टर पुनीत श्रीवास्तव ने फतेहपुर जिले के खजुआ कस्बे के बिंदकी रेंज में स्थित इस बावन इमली स्थल का गौरवशाली इतिहास जाना। पेश है एक रिपोर्ट -
~HT.95~