संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के उद्यमी एवं निवेशक एमआर रंगास्वामी से जब आईएएनएस ने पूछा कि प्रधानमंत्री मोदी से अपनी मुलाकात का अनुभव कैसा रहा? इसपर उन्होंने कहा कि पीएम मोदी से मिलना एक अच्छा अवसर था, पिछले साल जब वो अमेरीका आए थे तब भी मैं उनसे मिला था। पीएम मोदी से मिलना अपने आप में एक ऊर्जा देता है। पीएम मोदी के पास एक बड़ा लक्ष्य है और काफी पैशनेट भी हैं वो अपने काम के प्रति।
#USA #IndiaUSA #Diplomates #UnitedStatesAmerica #Diaspora #IndianDiaspora #PMModi #PrimeMinisterModi