Watch Video: रामदेवरा में एक सप्ताह बाद फिर से हुई जोरदार बारिश

2024-08-13 91

रामदेवरा क्षेत्र एक सप्ताह बाद फिर से जोरदार बरसात होने से लोगों को मंगलवार के दिन भीषण गर्मी और उमस से जहा राहत मिल गई, वही रुक रुक देर शाम तक जारी रही बरसात से सामान्य जन जीवन प्रभावित हुआ। मंगलवार को सुबह से भीषण गर्मी और उमस रही। दोपहर बाद मौसम बदला। काली घटाओं से आसमान ने अपराह्न 4 बजे जोरदार बरसाना शुरू किया। परनालों से बरसाती पानी के रेले बहने लगे। सड़कों पर भारी मात्रा में पानी जमा हो गया। बारिश होने का दौर रुक रुक जारी रहा। लोगों ने बरसात से बचने के लिए सुरक्षित स्थान पर जाकर ठहराव किया। देर शाम तक रुक रुक बरसात होने का दौर जारी रहा।

Videos similaires