वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक संसद में पेश किए जाने के बाद उस पर सियासी बवाल जारी है। वहीं इस मुद्दे पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री जी के आभारी हैं कि जो लूट का लाइसेंस था वक्फ के नाम पर उसको उन्होंने रद्द किया है। एक ऐसा नया कानून लाया गया है जो वक्फ बोर्ड में खुदा की जो प्रॉपर्टी है लोगों ने जो दान दी है, दानदाताओं की जो प्रॉपर्टी है, जो गरीब कल्याण में लगनी चाहिए अब वह लगेगी जिन-जिन लोगों ने इस पर कब्जा किया है उनसे छुड़ाया जाएगा, यह कानून बहुत शानदार है।
#Waqfboardamendmentbill #bjpminoritycell #jamalsiddiqui, #pmmodi #bjpalpsankhyakmorcha